- महिला आयोग की सदस्य वन स्टॉप सेंटर मामो का करेंगी निरीक्षण
- किसी भी प्रकार के उत्पीड़न एवं घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाएं आएं और समाधान पाएं: जिला प्रोबेशन अधिकारी
कासगंज। राज्य महिला आयोग की ओर से मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत महिलाओं को विभिन्न कल्याणकारी योजना का अधिकतम लाभ दिलाए जाने के उद्देश्य से कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत बुधवार (एक जून) को पूर्वाहन 11 बजे लोकनिर्माण विभाग नदरई गेट पर महिला जन सुनवाई होगी। इसकी अध्यक्षता राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ निर्मला दीक्षित करेंगी। इसके पश्चात जिला अस्पताल मामो पर स्थित वन स्टॉप सेंटर का वह निरीक्षण कर व्यवस्था का जायज़ा लेंगी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने कहा कि,इस अवसर पर मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिकाओं को उनके अधिकारों के लिए सशक्त किया जाएगा। महिलाओं को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन होगा। शिविर में उपस्थित लोगों को सैनिटाइजेशन कराए जाने एवं नियमानुसार कोरोना टीकाकरण कराए जाने के बारे में जागरूक किया जाएगा।
शिविर में जनपद की ऐसी महिलाएं जो किसी भी प्रकार की प्रताड़ना, उत्पीड़न या घरेलू हिंसा से पीड़ित हैं तो त्वरित न्याय के लिए एवं महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए जागरूकता शिविर तथा जनसुनवाई में अपनी समस्या के विवरण सहित उपस्थित हों।