बागपत। गाँव फुलैरा में मंगलवार को एक नयी पहल देखने को मिली। दम्पति ने अपने पुत्र का प्रथम जन्मदिवस बड़ी सादगी के साथ देख-दिखावे से दूर प्रकृति को समर्पित किया तथा पौधारोपण करके प्रकृति संरक्षण का प्रण लिया।
युवा समाजसेवी एवं पर्यावरण रक्षक सूर्यांश यादव के नेतृत्व में हनी यादव ने अपने सुपुत्र ध्रुव यादव के प्रथम जन्मदिन पर ये पहल की। समाजसेवी दीपक यादव व रिंकू यादव ने इस तरह की पहल को पर्यावरण रक्षण हेतू बहुत महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर अमरूद के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में शीला देवी, हनी यादव, दीपक यादव, रिंकू यादव, आरती यादव, अरूण यादव, बिन्नू यादव, शुभम यादव, दक्ष यादव आदि उपस्थित रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved