खेकड़ा में इस बार धूमधाम से मनाई जाएगी रामलीला

0
253
बागपत के कस्बा खेकड़ा में बैठक करते रामलीला समिति के पदाधिकारी
  • रामलीला कमेटी के लोगों ने बैठक कर लिया महत्वपूर्ण निर्णय
  • कलाकारों को उनके रोल की दी जानकारी

बागपत। श्री बालाजी रामलीला समिति की प्राचीन शिव मंदिर पट्टी अहिरान खेकड़ा में बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में इस बार सभी ने धूमधाम के साथ रामलीला मनाने पर अपनी सहमति व्यक्त की। रामलीला समिति के संरक्षक आंनद कुमार यादव, प्रधान नितिन जैन व डायरेक्टर राजेश शर्मा ने कहा कि पिछले दो वर्षों से रामलीला उस उत्साह के साथ नहीं मनाई जा रही थी, जिस उत्साह के साथ मननी चाहिए।
कहा कि इस बार रामलीला में शिव विवाह, राम जन्मोत्सव, सीता स्वयंवर, अशोक वाटिका व रावण दरबार को ओर भी भव्य व आकर्षक रुप से दिखाया जाएगा। इस दौरान सभी कलाकारों को उनके रोल की जानकारी दी गई और उस पर खरा उतरने की बात कही गई। बैठक में मनोज जैन, संजीव जैन, अजय शर्मा, प्रवीण कुमार यादव, अंकित जैन, विपिन शर्मा, नरेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here