जैन मिलन बड़ौत का मनाया गया अधिष्ठापन समारोह

0
257
बागपत के बड़ौत में जैन मिलन के कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि गण

बागपत। जैन मिलन नगर बड़ौत का अधिष्ठापन समारोह एवं भारतीय जैन मिलन का स्थापना दिवस समारोह श्री दिगम्बर जैन अतिथि भवन बड़ौत में मनाया गया। कार्यक्रम में सुरेश जैन ऋतुराज, प्रभास जैन मेरठ, मनोज जैन मसाले वाले बड़ौत, अनिल जैन बर्फखाना वाले मेरठ, राजेश जैन भारती बड़ौत, तरस चन्द जैन बड़ौत, सुरेश चन्द जैन बड़ौत तथा रजनीश जैन क्षेत्रीय संयोजक की विशेष उपस्थिति रही। सुरेश जैन ऋतुराज को शॉल, पटका व पगड़ी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
ऋतुराज ने जैन मिलन नगर बड़ौत के कार्यों की सराहना की। उपस्थित सभी अतिथियों को पटका एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। जैन मिलन नगर बड़ौत के सभी संरक्षकों, पूर्व अध्यक्ष तथा मंत्रीगण को उपहार देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष आशीष जैन सीए ने वर्ष 2022-23 के लिये नई कार्यकारिणी की घोषणा की। सभी पदाधिकारियों को फाऊंडेशन ट्रस्टीगण एवं सभा में उपस्थित सभी सदस्यों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर नरेन्द्र जैन राजकमल ने भारतीय जैन मिलन का संक्षिप्त इतिहास प्रस्तुत किया। समारोह में वरदान जैन, मनोज जैन एमएस, नवीन जैन सुपीरियर पेंट्स, राजेश जैन भारती एवं सुरेश चन्द जैन ने बहुत सुन्दर भजन प्रस्तुत किये।
अध्यक्षता जैन मिलन नगर बड़ौत के अध्यक्ष आशीष जैन सीए व संचालन नरेन्द्र जैन राजकमल ने किया। इस मौके पर पंकज जैन, सुनील जैन, नीरज कुमार जैन आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here