- पुलिसकर्मियों को पढ़ाया निष्ठा से कार्य करने का पाठ
बिनौली: थाना परिसर में रविवार को पुलिसकर्मियों की बैठक हुई। जिसमें इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करने का पाठ पढ़ाया।
पुलिस तंत्र को चुस्त-दुरुस्त करने तथा शासन के दिशा-निर्देशों के पालन के लिए हुई बैठक में इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने क्रमवार सभी पुलिसकर्मियों के कार्यों की समीक्षा की गई। कार्यों में कमियां मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कमियों को एक सप्ताह में दुरुस्त नही करने पर दंडात्मक कार्रवाही की संस्तुति की चेतावनी दी गयी। अपने क्षेत्र के दुराचारियों, आपराधिक प्रवृत्ति व संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखने की हिदायत दी। क्षेत्र से अपनी समस्या लेकर थाने व चौकी पर आने वाले ग्रामीणों से प्रेम व सदभावपूर्ण व्यवहार करने का आहवान किया।
इस दौरान एसआई कैलाशचंद, रक्षपाल सिंह, नन्हें सिंह, शिवकुमार, आदित्य सिंह, रश्मि चौधरी, महेंद्र सिंह, मनोज शर्मा, प्रेमवीर अत्री, विनोद शर्मा आदि मौजूद रहे।