मेरठ: अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने जिला जाट सभा मेरठ के जाट भवन में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री किसान नेता चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चौधरी साहब ने एक किसान परिवार में जन्म लेकर सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करते हुए किसानों की आवाज को बुलंद किया।
इस अवसर पर सुधीर पंवार, कल्याण सिंह, गजेंद्र, पायल, वीरसैन तोमर आदि उपस्थित रहे।