- रंछाड़ में हुए कार्यक्रम में दी गयी श्रद्धांजलि
बिनौली: रंछाड़ गांव में रविवार को हुए कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर रालोद कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी और उनके सिद्धान्तों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रतिमा स्थल परिसर में हुए कार्यक्रम में रालोद पूर्व जिला महासचिव राजू तोमर सिरसली ने कहा कि किसान मसीहा चौधरी चरण सिह के मूल्य, सिद्धान्त ओर नीतियां आज भी प्रासंगिक है। किसान मजदूरों के हकों के लिए उन्होंने पूरे जीवन लड़ाई लड़ी। पूर्व प्रधान देवेंद्र तोमर ने कहा कि चौधरी साहब किसानों के सच्चे हितैषी थे। उनकी नीतियों पर चलकर ही राष्ट्र समृद्ध हो सकता है।
इस अवसर पर विनोद तोमर, देवेंद्र प्रधान, इन्द्रपाल सिंह, रामस्नेही, रामू, अनिल तोमर, सुधीर, चन्द्रवीर अशोक, साहब सिह, सचिन, विजेन्द्र आदि मौजूद रहे। उधर जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में भी श्रद्धांजलि दी गयी।