अमेरिकन किड्ज़ प्ले स्कूल एवं अमेरिकन स्कॉलर्स अकेडमी में समर कार्निवल का समापन समारोह आयोजित

0
220

मेरठ। शास्त्री नगर स्थित अमेरिकन किड्ज़ प्ले स्कूल एवं अमेरिकन स्कॉलर्स अकेडमी में 11 दिवसीय समर कार्निवल का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसका मुख्य आकर्षण पेरेंट्स के द्वारा लगायी गयी स्टॉल्स थी। पेरेंट्स ने इस मेले में बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने फूड और गेम्स की स्टॉल लगाई। समर कार्निवल का समापन एक मेले के रूप में किया गया। जिसके अंतर्गत टीचर्स ने कठपुतली का डांस आयोजित किया किया व स्कूल की तरफ से कॉटन कैंडी और बहुत सारी एक्टिविटी रखी गयी जिसमें टैटू स्टॉल भी था। बच्चों ने इस मेले का भरपूर आनंद लिया। बच्चों ने गेम्स, कठपुतली का डांस, फ़ूड सभी चीज़ों का भरपूर आनंद लिया।

समर कार्निवल का भरपूर आनंद लेते बच्चे और उनके पैरेंट्स

सभी पेरेंट्स इस बात से बहुत खुश थे कि उन्हें भी इस कार्निवल का हिस्सा बनाया गया व बच्चों से इस कार्निवल की किसी भी तरह की फीस नहीं ली गयी। बच्चों ने समर कार्निवल में अलग- अलग दिन विभिन्न प्रकार से जीवन स्वरूपी स्किल्स को सीखा। समर कार्निवल में प्रत्येक दिन एक अलग थीम रखी गयी जैसे: टैटू डे, क्लाउन डे, हवाईयन डे, पाइरेट्स ऑन दा डेक डे, मॉस्क डे, हैट डे, फेयरी टेल ब्लिस्स, मस्टेश डे, पायजामा पार्टी इत्यादि। इसका समापन 29 मई 2022 रविवार के दिन किया गया। स्कूल के बच्चों के लिए समापन समारोह का दिन ओपन डे रहा, जिसमें बच्चों ने अपनी इच्छा के अनुरूप कार्य किये।
इस अवसर पर डायरेक्टर डा.मोहिनी लाम्बा, स्कूल को-ऑर्डिनेटर प्रेरणा लाम्बा सहित समस्त स्कूल स्टॉफ मौजूद रहा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here