मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के केरल वर्मा सुभारती कॉलेज ऑफ साइंस में अन्तिम सत्र के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डा.जी.के.थपलियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज, कॉलेज के डीन प्रो. (डा.)महावीर सिंह, फैकल्टी ऑफ लॉ एवं डीन, एजुकेशन के द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वन्दना से हुई। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की आयोजिका डा. अन्जू रानी तथा अन्य सदस्यों डा.एकता गुप्ता, डा.शशि बाला, डा.निशा मलिक, डा.नीरू, डा.विशाल कुमार, डा.कपिल कुमार, मि.हिमांशु एवं मिस प्राची सिंघल ने संयुक्त रूप से किया। विद्यार्थियों ने विभिन्न कर्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रतियोगिता में 40 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता मूल्यांकन सभी विभागों के विभागाध्यक्षों (जजों- डा.संगीता दयाल, डा.अरविन्द शर्मा, डा.रेनू मावी एवं डा.रेशू चौधरी) द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। जिसमें मिस फेयरवैल पूजा श्री एवं मिस्टर फेयरवैल प्रशान्त सिंह रहे। कार्यक्रम में मि.परफैक्ट का खिताब उज्जवल चौधरी को दिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के सभी शैक्षिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों एवं अनुशासन समिति के सदस्यों एवं चीफ प्रोक्टर का भी योगदान रहा।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved