शिविर में विद्यार्थियों को दिया गया शारीरिक प्रशिक्षण

0
218
बागपत के बसी गांव में चल रहे चले चरित्र निर्माण शिविर में लाठी चलाना सीखते विद्यार्थी

बागपत। आर्य वीर दल बागपत के तत्वाधान में ऋषिकुलम विद्यालय बसी बागपत में छठे दिन भी योग एवं चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश के संचालक पंकज आर्य ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने शिविर का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों को आर्य वीर दल के नियम और इसके इतिहास की जानकारी दी।आचार्य यशवीर ने विद्यार्थियों को बौद्धिक ज्ञान दिया गया। यज्ञ राजेन्द्र आर्य द्वारा किया गया।
शिक्षक धर्मेंद्र आर्य मुम्बई, हरेंद्र आर्य व जयराम आर्य ने विद्यार्थियों को शारीरिक प्रशिक्षण दिया। शिविर में संस्था के प्रबंधक तेजपाल द्वारा आधारभूत व्यवस्था बहुत ही तन्मयता से की जा रही है। संचालन यतेंद्र राणा जिला संचालक आर्य वीर दल बागपत ने किया। शिविर के व्यवस्था सहयोगी मनोज आर्य रमाला, लखन आर्य, मास्टर यशपाल लुहारी व मनोज आर्य टटीरी रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here