- संग्रह केंद्र में गंदगी मिलने पर जिलाधिकारी ने की नाराजगी व्यक्त
बागपत। बुधवार को जिलाधिकारी ने विद्युत वितरण खंड प्रथम बागपत के विद्युत बिल संग्रह केंद्र बागपत का औचक निरीक्षण किया। संग्रह में गंदगी मिलने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित जूनियर इंजीनियर गणेश प्रसाद को साफ सफाई कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जिस स्थान पर बैठते हैं, उस पर साफ-सफाई रहनी चाहिए। जिलाधिकारी ने बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं से भी बात की और उनसे जानकारी ली कि किसी तरह की कोई समस्या तो नहीं है।
जिलाधिकारी ने कहा किसी भी उपभोक्ता को कोई समस्या हो तो तत्काल बताएं। जिलाधिकारी ने बिल जमा करने वाली प्राप्त होने वाली रसीद को भी देखा और संबंधित को निर्देश दिए कि कार्यशैली में सुधार लाया जाए। उपभोक्ता के साथ मधुर व्यवहार किया जाए, किसी तरह की कोई शिकायत ना आए।