Wednesday, January 22, 2025

जिलाधिकारी की नई पहल से जनपद के 10 डिलीवरी केन्द्रों पर एमएनसीयू स्थापित

Must read

  • एमएनसीयू में कम वजन वाले बच्चों को मां के साथ रखकर दिया जाएगा स्वास्थ्य उपचार
  • जिलाधिकारी ने बागपत एमएनसीयू सेंटर का किया निरीक्षण

बागपत। मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सुरेंद्र सिंह की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी राज कमल यादव ने स्वास्थ्य संबंधी जनपद में एक नई और पहल प्रारंभ की है जनपद के सभी डिलीवरी सेंट्रो पर एमएनसीयू सेंटर स्थापित किए गए हैं जिनमें जिन बच्चों का वजन ढाई किलो से कम होता है। उन्हें एमएनसीयू (मातृ नवजात देखभाल इकाई) में बच्चे को माँ के साथ रखकर इलाज किया जाता है और उन्हे एमएनसीयू में ही केएमसी (कंगारू मदर केयर) की विधि द्वारा बच्चे को माँ के साथ रखकर वजन बढ़ाया जाता है। जब तक बच्चे का वजन सामान्य स्तर पर नहीं आता है, तब तक उसे मां के साथ ही भर्ती रखा जाता है जिससे कि बच्चों की जीवन रक्षा की जा सके और उनके स्वास्थ्य में सुधार लाया जा सके।
उत्तर प्रदेश में जिलाधिकारी की इस पहल की सराहना की जा रही है और जनपद बागपत का प्रदेश में नाम लिया जा रहा है।
जिस के क्रम में जिलाधिकारी राज कमल यादव ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत में नवनिर्मित एमएनसीयू (मातृ नवजात देखभाल इकाई) का निरीक्षण किया और वहाँ पर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी ली और वहां उपलब्ध सुविधाओं से संतुष्ट होकर चिकित्सा अधीक्षक डा.विभाष राजपूत की प्रशंसा की।
जनपद के सात समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों बागपत बड़ौत,छपरौली, बिनौली, पिलाना,खेकड़ा व सरूरपुर व जनपद के तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों डोला,अमीनगर सराय, अग्रवाल मंडी टटीरी में एमएनसीयू की स्थापना की गई है जिनमें कम वजन वाले बच्चे होते हैं,उनको मां के साथ रखकर उनका स्वास्थ्य उपचार किया जा सके और उनके जीवन रक्षा की जा सके व नवजात शिशुओं जो पीलिया से ग्रस्त हो जाते हैं उनको फोटो थेरेपी मशीन द्वारा भी इलाज सुविधा दी जाएगी।