Tuesday, April 23, 2024

देहाती हूं- देहाती डिस्को रिलीज करा कर रहूंगा: गणेश आचार्य

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...

नजीबाबाद। देहाती डिस्को के प्रमुख कलाकार गणेश आचार्य ने कहा कि उनका सपना था कि वह देहाती हैं और देहाती परिवेश पर फिल्म बनाने का उनका सपना था जो 27 मई को “देहाती डिस्को” फिल्म के रिलीज के साथ ही पूरा हो जाएगा।
कुरेशी प्रोडक्शन के बैनर तले 27 मई को रिलीज होने वाली फिल्म देहाती डिस्को के ट्रेलर रिलीज के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि इस फिल्म को अधिकांशतः देहाती परिवेश पर फिल्माया गया है। इस फिल्म में कलाकार देश की मिट्टी से जुड़कर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से उन्होंने देश को ही नहीं अपितू देश को भी एक नयापन दिया है।
उन्होंने बताया कि 27 मई को यह है पूरे देश में एक साथ 1000 सिनेमा स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह फिल्म हिंदी तेलुगू तमिल 3 भाषाओं में बनाई गई है। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लगभग 30 वर्ष पूर्व आई फिल्म डिस्को डांसर वेस्टर्न डांस पर आधारित फिल्म थी जबकि यह शास्त्रीय नृत्य पर आधारित फिल्में उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि यह फिल्म उससे भी अधिक ख्याति अर्जित करेगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि पुराने समय में शास्त्रीय नृत्य काफी प्रसिद्ध रहे थे जो समय के साथ धीरे-धीरे लुप्त होते जा रहे हैं लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म के माध्यम से वह दोबारा स्थापित होंगे।
गणेश आचार्य ने बताया कि इस फिल्म में एक बाप के द्वारा बेटे के सपनों को पूरा करने और बेटे के द्वारा बाप के सपनों को पूरा करने की कहानी को सुंदर रूप से फिल्मांकित किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक वह एक कोरियोग्राफर के रूप में कार्य कर रहे थे पहली बार इस फिल्म में एक कलाकार के रूप में कार्य किया है और मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी भूमिका के प्रति पूर्ण न्याय कर पाऊंगा।
इस अवसर पर यूनुस कुरेशी, समीम कुरेशी, अय्यूब कुरैशी, विशाल कुरेशी, इरफान कुरैशी, इरफान जावेद फरमान मुकीम भाजपा नगर अध्यक्ष मुकुल रंजन दीक्षित वरिष्ठ समाजसेवी हाजी फैशल लवी अग्रवाल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। फिल्म देहाती डिस्को के कलाकारों गणेश आचार्य, मास्टर सक्षम व निर्देशक मनोज शर्मा आदि का नगर वासियों की ओर से बुके देकर स्वागत किया गया। गणेश आचार्य ने नजीबाबाद की गंगा जमुनी तहजीब को सलाम करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

Latest News