बागपत। लायंस क्लब बागपत के तत्वाधान में नगर के मेरठ रोड स्थित वात्सायन प्लेस में डा.लाल पैथ लैब की तरफ से हैल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इसमें यूरिक एसिड, शुगर, विटामिन डी, कैल्शियम, थायराइड व लिपिड प्रोफाइल की जांच बहुत कम मूल्य पर की गई। काफी लोग हैल्थ कैम्प में पहुंचे और उन्होंने लाभ उठाया। इस मौके पर कार्यक्रम के चेयरमैन राजपाल शर्मा, लायंस क्लब के अध्यक्ष सोहनपाल, कोषाध्यक्ष विजयपाल सिंह तोमर, योगेंद्र पाल सांगवान, प्रधानाचार्य जयपाल शर्मा, वेद प्रकाश भारद्वाज, ब्रह्मपाल रुहेला, महेश शर्मा, बिजेंद्र धामा आदि मौजूद थे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved