टाइगर वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, 24 बाइकें बरामद, गर्लफ़्रैंड पर लुटाते थे पैसे

0
265

प्रयागराज। ज़िला पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरों के गिरोह ‘टाइगर गैंग’ का रविवार भंडाफोड़ कर 6 शातिरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से 20 लाख रुपए मूल्य की 24 बाइक बरामद की गई।
कर्नलगंज और सिविल लाइन्स थानों की संयुक्त टीमों को गैंग को पकड़ने में कामयाबी मिली।
एसएसपी अजय कुमार के अनुसार बदमाशों को गैंग सरगना विवेक पाल उर्फ़ टाइगर समेत दबोचा गया। कोरोना काल में रोजगार की समस्या होने के बाद उसने चोरी का काम शुरू किया था। गैंग का टार्गेट न्यायालयों और अस्पतालों में खड़ी गाड़ियां होती थी।
टाइगर बीएससी की पढ़ाई कर रहा है। वो पिक्सेल लैब नामक एंड्राइड ऐप के इस्तेमाल से फ़र्ज़ी आरसी, लाइसेंस बनाकर बाइक को गंगापार या यमुनापार के गांव में बेच देता थे।विवेक पाल उर्फ़ टाइगर ने पहले मनीष को गैंग से जोड़ा। विवेक और मनीष मिलकर चोरियाँ करते थे। बाक़ी चार बदमाश इन्हें 25-30 हज़ार प्रति गाड़ी के रेट से गाँव के लोगों को बेच देते थे। इस प्रकार 6 बदमाशों वाला टाइगर गैंग बहुत तेज़ी से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। लगभग एक दर्जन मोटरसाइकिल और बरामद होने की संभावना है। एसएसपी के अनुसार चोर पैसे मिलने के बाद गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरा करते थे।
कुल 24 की संख्या में मोटरसाइकिले बरामद करने वाले थानों कर्नलगंज और सिविल लाइन्स की पुलिस टीमों को 25,000 का ईनाम दिया गया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here