गेटवे में हुआ जोरदार प्रतिस्पर्धा एथलेटिक मीट का आगाज

0
978
बागपत के गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में हुई प्रतिस्पर्धा एथलेटिक मीट में विजेता बच्चों को पुरस्कृत करते डीएम व अन्य

बागपत। गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में प्रतिस्पर्धा एथलेटिक मीट का आगाज हुआ। इसके अंतर्गत विभिन्न दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के चारों सदनों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
प्रतिस्पर्धा एथलेटिक मीट का प्रारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। जिसके अंतर्गत विद्यालय के संगीत के शिक्षक चक्षु द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात गेटवे रॉकर्स द्वारा शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी गई, जिसके अंतर्गत विभिन्न खेलों में प्राप्त भारत की उपलब्धियों को दर्शाया गया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में डीएम बागपत राजकमल यादव तथा एआरटीओ सुभाष राजपूत ने मशाल जलाकर तथा रिबन काटकर मीट का शुभारंभ किया। एथलेटिक मीट का प्रारंभ सौ मीटर रेस बॉयज से हुआ, जिसमें अभिषेक द्विवेदी ग्रीन हाउस से प्रथम तथा शुभम यलो हाउस से द्वितीय स्थान पर रहे। सौ मीटर रेस गर्ल्स में येलो हाउस इन निलाक्षी ने स्वर्ण पदक जीता तथा ग्रीन हाउस से सलोनी ने सिल्वर पदक प्राप्त किया। दो सौ मीटर रेस बॉयज में पुनः अभिषेक द्विवेदी ने स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया तथा रेड हाउस के देवांश ने सिल्वर पदक अपने नाम किया। दो सौ मीटर रेस गर्ल्स में ज्योति ने यलो हाउस के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। चार सौ मीटर रेस में यश तथा आरुषि ने गोल्ड तथा अनंत और कशिश ने सिल्वर पदक हासिल किया। आठ सौ मीटर रेस में चंचल ने स्वर्ण तथा शगुन ने रजत पदक हासिल किया। सोलह मीटर रेस में हर्ष शर्मा ने येलो हाउस के लिए स्वर्ण पदक जीता तथा रुद्र ने ब्लू हाउस के लिए रजत पदक जीता। रिले रेस गर्ल्स बॉयज दोनों में ही ब्लू हाउस ने बाजी मारी।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रेसिडेंट सुनील प्रधान, मैनेजर कृष्ण पाल, डायरेक्टर अनिल चौहान ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि डीएम राजकमल यादव तथा एआरटीओ सुभाष राजपूत को बुग्गे तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित चौहान ने प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने व जीत हासिल करने वाले बच्चों को व्यक्तिगत रूप से अपनी तरफ से प्रोत्साहन राशि के रूप में सोलह सौ मीटर रेस के विजेता हर्ष शर्मा को 21 हजार तथा आठ सौ मीटर रेस की विजेता चंचल को 11 हजार तथा चार सौ मीटर रेस की विजेता और उसी को 11 हजार रुपये पुरस्कार राशि के रूप में प्रदान किये। इस अवसर पर शुभम सिंघल, सानिया, संध्या, रुचि, सवेरा, नेहा, अश्विनी, मनोरमा, शमीम, ओम आदि अध्यापक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here