- जनता की शिकायतों का त्वरित गति से हो निस्तारण
- प्रत्येक कार्यालय में वाटर हार्वेस्टिंग बनाए जाने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
बागपत। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव कराने के उद्देश्य से आज जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। जनपद की तीनों तहसीलों में कुल 116 शिकायतें दर्ज हुई, जिसके सापेक्ष 5 शिकायतों का निराकरण विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। जिलाधिकारी राजकमल यादव की अध्यक्षता में बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिसमें कुल 31 शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने कहा प्राप्त शिकायतों का संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें व शिकायतकर्ता से बाद में फोन पर भी वार्ता करे। इस अवसर पर जिला अधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है।
उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं। सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता को भी संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा निस्तारण के दौरान उपस्थित रखा जाए ताकि सभी शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता परक रूप से सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में दर्ज शिकायतों की मानिटरिंग उत्तर प्रदेश शासन स्तर से सुनिश्चित की जा रही है। अतः सभी अधिकारियों के द्वारा दर्ज शिकायतों का निराकरण पूर्ण गंभीरता के साथ कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने कार्यालय परिसर में अमृत वन की स्थापना करें और प्रत्येक कार्यालय में वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था हो। जनपद में कोई भी कार्यालय बिना हार्वेस्ट इनके ना हो। हम सबको बरसात के समय में अधिक से अधिक जल संरक्षण करना है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कार्यालय की साफ-सफाई के भी निर्देश दिए और उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में वृक्षारोपण होना है, जिन विभागों ने भी वृक्षारोपण के लिए कार्य नहीं करा है वह अपनी कार्ययोजना आज ही बना कर तत्काल दें। अपर जिला अधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में खेकड़ा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिसमें 33 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें मौके पर 2 शिकायतों का निस्तारण हुआ जबकि बड़ौत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें 52 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी राज कमल यादव के निर्देशन में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके पर त्वरित निस्तारण के लिए बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में विद्युत कैंप लगाया गया जिसमें 10 उपभोक्ताओं ने अपनी समस्या रखी जिनका मौके पर ही विभाग द्वारा निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, बागपत एसडीएम पूजा चौधरी, तहसीलदार प्रसून कश्यप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी मनीष मिश्र, जिला विकास अधिकारी वीपी सिंह, परियोजना निदेशक विद्या नाथ शुक्ला, कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई उत्कर्ष सहित आदि उपस्थित रहे।