Wednesday, January 22, 2025

स्मार्टफोन, टैबलेट मिलने के बाद छात्र बोले, अब ऑनलाइन कक्षाओं में नहीं होगी दिक्कत

Must read

मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क स्मार्टफोन, टैबलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कांता कर्दम, चेयरमैन विष्णु शरण, निदेशक डा.आलोक चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कांता कर्दम और चेयरमैन विष्णु शरण ने 229 छात्र-छात्राओं को टेबलेट व स्मार्टफोन बांटे।
राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार प्रदेश सरकार ने स्मार्ट फोन देकर छात्राओं को तकनीकी एवं डिजीटल रूप से मजबूत किया है। उसी तरह छात्राएं भी प्रदेश व देश को मजबूत करेगी। पिछले दो-तीन वर्षों में कोरोना काल में शिक्षा में बदलाव आया है, क्योंकि कोरोना काल में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होने से छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन की कमी के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने डीजी शक्ति के तहत देश भर के युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देकर डिजिटल रूप से सशक्त बनाया है। टैबलेट के जरिए युवा अपने विषय से संबंधित सामग्री को जुटाकर प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में नए मुकाम हासिल करेंगे।
इस दौरान प्राचार्य डा.हिमांशु शर्मा, डा.नीरज कांत शर्मा, रजिस्ट्रार संतोष प्रसाद, श्यामवीर सिंह, अभिषेक कुमार और मीडिया प्रभारी अजय चौधरी मौजूद रहे।