स्मार्टफोन पाकर खुशी से चमके छात्र-छात्राओं के चेहरे

0
224

परीक्षितगढ़। सरकार द्वारा चलाई गई योजना के अंतर्गत शताक्षी कॉलेज ऑफ एजुकेशन चितवाना शेरपुर में विधायक एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने स्मार्टफोन वितरित किए इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से भी बच्चों को अवगत कराया।
शताक्षी कॉलेज ऑफ एजुकेशन चितवाना शेरपुर प्रांगण में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज व ब्लाक प्रमुख ब्रह्म सिंह तथा परीक्षितगढ़ चेयरमैन अमित मोहन टीपू ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि सरकार निरंतर छात्रों के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है और बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विश्वास सबका विकास सिद्धांत पर कार्य कर रही हैं। कॉलेज प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र नागर ने छात्र छात्राओं से कहा कि वह इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल सदुपयोग में करें। यह स्मार्टफोन उनकी ऑनलाइन पढ़ाई में सहायता करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान धर्मेंद्र नागर व संचालन कॉलेज चेयरमैन मोनू तोमर ने किया। कॉलेज प्राचार्य मौहम्मद सलीम ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जवाब सिंह नागर, सोनू भाटी, अमित कालिया, अजब सिंह, मोहन सिंह प्रधान, प्रधान महाराज सिंह, गुड्डू प्रधान, साब्बे प्रधान, योगेंद्र त्यागी आदि का सहयोग रहा। वहीं स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राएं उमा शर्मा, आंचल, अंजलि, प्रियंका, राधिका, हरजीत, अंकुश धामा, नीशा, मोनिका आदि ने खुशी जाहिर करते हुए सरकार का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here