Wednesday, January 22, 2025

मिशन शक्ति अभियान 4.0 अंतर्गत सर्किट हाऊस में हुआ महिला जनसनवाई एवं जागरूकता चौपाल का आयोजन

Must read

  • भारतीय संविधान में महिला और पुरूष को दिये समान मौलिक अधिकार, महिलाओं को भी समाज में पुरूषों के समान है अधिकार प्राप्त: सदस्या राखी त्यागी (सदस्या राज्य महिला आयोग)
  • महिलाएं अपने ऊपर हो रहे उत्पीड़न को न करें बर्दाश्त, डटकर करें सामना
  • महिलाओं की सहायता हेतु आयोग ने जारी किया व्हाटस ऐप नम्बर

मेरठ: मिशन शक्ति अभियान 4.0 अंतर्गत महिला जनसनवाई एवं जागरूकता चौपाल की अध्यक्षता करते हुये उ.प्र. राज्य महिला आयोग की सदस्या राखी त्यागी ने कहा कि भारतीय संविधान में महिला और पुरूष को समान मौलिक अधिकार दिये गये है। महिलाओं को भी समाज में पुरूषों के समान अधिकार प्राप्त है इसलिए वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें। सदस्या के सम्मुख 15 महिलाओं ने अपनी समस्याएं रखी।
मिशन शक्ति 4.0 अभियान अंतर्गत राजकीय सर्किट हाऊस में महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। सदस्या राखी त्यागी ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि अगर उनका कोई उत्पीड़न कर रहा है तो वह अपने ऊपर हो रहे उत्पीड़न को बिल्कुल भी बर्दाश्त न करें, बल्कि उसका डटकर सामना करें। उन्होंने बताया कि महिलाओं की सहायता हेतु आयोग द्वारा व्हाटस ऐप नम्बर 06306511708 जारी किया गया है, जिस पर कोई भी पीड़ित महिला अपनी आईडी सहित अपनी समस्या को शनिवार व रविवार को छोड़कर किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10 बजे से 05 बजे तक भेज सकती है।
सदस्या ने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंचे व महिलाएं आगे आकर उनका लाभ लें तथा अपना व अपने परिवार का सामाजिक व आर्थिक उत्थान करें। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के कल्याणार्थ निरंतर प्रयासरत है। उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर हर थाने में महिला हैल्प डेस्क बनायी गयी है जिसमें महिलाओं की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर उनका गुणवत्तापरक निस्ताकरण कराया जाता है।
इस अवसर पर एसीएम प्रथम सुनीता वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी मौ.मुश्ताक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.पूजा शर्मा, सहित पुलिस व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।