- आरएस कालेज में टेबलेट वितरण कार्यक्रम
बिनौलों: बामनौली के आरएस कालेज ऑफ एजुकेशन में गुरुवार को हुए कार्यक्रम में डीएम राजकमल यादव ने छात्र-छात्राओं को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरित किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम राजकमल यादव ने मा सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की मेहनत से जीवन मे अपेक्षित सफलता मिलती है। डिजिटल तकनीक से छात्र छात्राओं को जोड़ने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की सकारात्मक पहल है। इंटरनेट से किसी भी क्षेत्र व विषय के ज्ञान को प्राप्त किया जा सकता है। सोशल मीडिया जीवन में महत्वपूर्ण है, लेकिन उसका उपयोग सही समय व तरीके से करें। तकनीकी शिक्षा ज्ञान से युवाओं को जहां नही राह मिलेगा वहीं उन्हें लक्ष्य प्राप्त करने में भी सफलता मिलेगी। उन्होंने बीए, बीएससी, बीएड व आईटीआई के छात्र छात्राओं को टेबलेट व स्मार्ट फोन वितरित किए।
इस दौरान डीएम राजकमल यादव ने कैरियर, स्कॉलरशिप, टेबलेट वितरण योजना, परिवहन की सुविधा नही होने की सुविधा आदि सवालों के जवाब दिए। स्कूल संस्थापक तेजपाल सिंह व सचिव मलिका वर्मा ने अतिथियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में सीडीओ रंजीत सिंह, एआरटीओ सुभाष राजपूत, प्रभारी डीआईओएस अंतरिक्ष कुमार, मनोज मलिक, धर्मेंद्र चौधरी, हरेंद्र सिंह, प्राचार्य जसबीर सिंह, वरुण मलिक, अंकित राठी, मोहित जैन, मंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।