सातवीं वार्षिक चीवरदान बौद्धगया यात्रा का शुभारंभ

0
251

मेरठ। धर्म संस्कृति संगम के तत्वाधान में सातवीं वार्षिक चीवरदान बौद्धगया यात्रा का शुभारंभ हापुड रोड लोहिया नगर पर पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी व वरिष्ठ भाजपा नेता डा.चरणसिंह लिसाड़ी ने झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।
यह यात्रा मेरठ से बौद्धगया बिहार, लखनऊ, कुशीनगर, बौद्धगया, वाराणसी से 25 मई को वापिस मेरठ आएगी। लखनऊ में चीवर पूजन, बोधगया में विचार गोष्ठी, महाबोधि मंदिर में चीवरदान कार्यक्रम होंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन में यह यात्रा आज मेरठ से प्रारंभ हुई। सभी यात्रियों का माला पहनाकर स्वागत किया। यात्रा में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से जगपाल सिंह बौद्ध, डीके मित्तल, डा.सौरभ त्यागी, ममता मित्तल, उषा सिंह, गौतम बाल्मीकि, विनोद परमार, कमलेश, जगवती बौद्ध, सीमा जाटव, कु.प्राची मित्तल, नीलम राजपूत आदि प्रमुख रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here