Wednesday, January 22, 2025

रैली निकालकर स्कूल चलो अभियान व यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया

Must read

परीक्षितगढ़: सी.एफ.सी नंगला में सरकारी स्कूल के बच्चो ने स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली व यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरुकता रैली निकाली। ब्लॉक माछरा के गांव नंगला मेरठ में मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चो के साथ शिक्षा जागरूकता अभियान व यातायात के नियमो के पालन के प्रति जागरुकता रैली निकाली गई। प्रधानाध्यापक श्री राम कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली गांव के विभिन्न मार्गों पर निकाली गई व जहां बच्चों ने रैली में सहभागिता करते हुए नारे लगाए, वहीं शिक्षकों ने अभिभावकों को स्कूलों में बच्चों का नामांकन कराने और स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने पर जोर दिया। साथ ही ग्रामवासियों को यातायात के नियमों एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करने का आग्रह किया। लोगों को धैर्य रखने, सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग नहीं करने तथा हेलमेट का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक राम कुमार जी ने कहा की ग्राम पंचायत में लगातार जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों को नामांकन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम कुमार, अध्यापक मदन, संस्था के प्रोग्राम मैनेजर जावेद अहमद, क्षेत्राधिकारी गज़ाला परवीन व सुविधाकर्ता शीबा खातून व कौसर जहां मौजूद रही।