बागपत। खटटा प्रहलादपुर गांव में अहिंसा सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इसमें गांव समाज के सम्मानित लोगों ने बागपत जिले के पिलाना ब्लॉक की एएनएम राजेश यादव को उनके व्यवहार और उनकी विशेष सेवाओं को देखते हुए अहिंसा सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से आशा बहनों और आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पटका पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर तथा उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि एएनएम राजेश यादव का योगदान एवं सेवा सराहनीय है और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर एएनएम राजेश यादव ने कहा कि जो सम्मान मुझे खट्टा प्रहलादपुर गांव में मिला है, उसकी मैं तहे दिल से प्रशंसा करती हूं। इस अवसर पर डा.राकेश रावत, विकास रावत, भाजपा नेता रमेश मास्टर, चंद्रपाल, एडवोकेट मयंक जैन, रणवीर चौधरी, सुमन, रीना, पूनम, संजना, पूजा, सुषमा आदि मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved