Thursday, January 23, 2025

आऊत बाबा खेड़का मंदिर में मां भगवती का विशाल जागरण 8 को

Must read

बागपत। आऊत बाबा खेड़का मंदिर सिसाना बाघू में आगामी 8 जून को मां भगवती का विशाल जागरण आयोजित किया जाएगा। मंदिर के पुजारी बिजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि 8 जून को रात 8 बजे मां भगवती का विशाल जागरण होगा। इसमें जागरण पार्टी के सुप्रसिद्ध कलाकार महामाई का गुणगान करेंगे। उसके बाद 9 जून को सुबह 7 बजे हवन तथा उसके बाद 10 बजे से भंडारा शुरू किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए क्षेत्र के कई संभ्रांत व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। मंदिर को बिजली की झालरों से सजाकर भव्य रूप दिया जाएगा। मंदिर के पुजारी बिजेंद्र भारद्वाज ने इस मौके पर अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से पहुंचकर धर्म लाभ उठाने का आह्वान किया।