Saturday, January 25, 2025

मंडी व्यापारियों ने समस्याओं के निस्तारण की मांग उठाई

Must read

मेरठ। मंडी समिति से संबंधित समस्याओं को लेकर मंगलवार को व्यापारियों ने उपनिदेशक मंडी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
व्यापारी अजंता कॉलोनी स्थित उपनिदेशक मंडी समिति के दफ्तर पर व्यापारी नेता लोकेश अग्रवाल के नेतृत्व में जुटे। व्यापारियों ने कहा कि मंडी समिति के पोर्टल से व्यापारियों को दिक्कतें आ रही हैं, इसीके साथ अन्य समस्याओं से भी जूझना पड़ रहा है। व्यापारियों ने मंडी समिति उपनिदेशक को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन दिया जिसमें समस्याओं के समाधान की मांग की। उपनिदेशक ने व्यापारियों को आश्वासन दिया हैं कि उनकी समस्याओं का जल्द निस्तारण कर दिया जाएगा।