मंडी समिति के सैकड़ों व्यापारियों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की सदस्यता ग्रहण की

0
259

नजीबाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के स्वागत समारोह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए वरिष्ठ व्यापारी नेता कपिल सर्राफ ने संगठन की एकता पर बल देते हुए कहा कि संगठन में ही शक्ति है। संगठन के माध्यम से बड़े से बड़ा काम को आसानी से पूर्ण किया जा सकता है।
कपिल सर्राफ ने कहा कि व्यापारी का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों को संगठित होकर कार्य करने का आह्वान किया।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कार्यक्रम में मोनिका यादव (जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ भाजपा), आयशा सिद्दीकी, बिंदु सर्राफ, सुबोध महिंद्रा, मनीषा सैनी, इंदू राजपूत, मंजू जौहरी, लता वर्मा, तस्नीम सिद्दीकी, नईम टाटा, मोनू राजपूत, आजाद, मुकीम कुरेशी, राहुल गुप्ता, हर्षित सर्राफ, नसीम अहमद, जावेद, फरीद, कामरेड खुर्शीद शेख, शमीम अहमद, नासिर कुरेशी, खुर्शीद कामरेड, नसीम अहमद, गोपाल सैनी, हाजी अयूब, हाजी तहसीन, मौहम्मद सुलेमान आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मौहम्मद याकूब राइन (पूर्व चेयरमैन, जलालाबाद नगर पंचायत), संचालन नासिर कुरैशी एवं रुस्तम यादव ने किया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here