मेरठ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के केंद्रीय कार्यालय द्वारा जारी किए गए परिपत्र के आधार पर मंगलवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रथम मंडल, मेरठ कार्यालय पर दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक मंडलीय धरने का आयोजन किया गया। इस धरने की अध्यक्षता मंडलीय अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा ने किया तथा मंच संचालन मंडलीय मंत्री डॉक्टर सत्यप्रकाश शर्मा व जिला मंत्री राजेश कुमार शर्मा ने किया। इस धरने में शिक्षकों की प्रमुख मांगे, जिसमें सभी शिक्षकों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा अनुमन्य की जाए, सामूहिक बीमा जो 2014 से बंद कर दिया गया उसे पुनः चालू किया जाए, विनियमितीकरण से वंचित तदर्थ शिक्षकों को नियमितीकरण किया जाए, जो शिक्षक 22 मार्च 16 को विनियमित हुए हैं उन्हें नियुक्ति दिनांक से पुरानी पेंशन के लाभ दिए जाएं आदि मांगो के साथ ग्रीष्म अवकाश के दिनों में समर कैंप का आयोजन करने हेतु शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें किसी प्रकार का प्रतिकार अवकाश का प्रावधान भी नहीं किया गया है। संगठन इस आदेश को निरस्त करने की मांग करता है।
इस धरने में गौतमबुद्धनगर के जिला अध्यक्ष अरविंद, जिला मंत्री सुनील कुमार, जिला कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र, गाजियाबाद जिला अध्यक्ष शरद बाजपेई, बुलंदशहर जिला संरक्षक आनंद शर्मा व जिला संयोजक डॉक्टर जाकिर ने अन्य साथियों ने प्रतिभा किया।हापुड़ के पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध गुप्ता व अन्य सदस्यों ने प्रतिभाग किया, मेरठ के जिला अध्यक्ष गजेंद्र वर्मा, जिला मंत्री राजेश कुमार शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार राणा, आय व्यय निरीक्षक अजीत चौधरी, संयुक्त मंत्री संजीव कुमार, संयुक्त मंत्री केडी शुक्ला, कार्यकारिणी सदस्य हीरालाल चंदेल, शिवप्रताप, दुष्यंत, महेश कस्तला, राजीव व मेरठ के प्रधानाचार्यो एवं शिक्षकों ने बड़ी संख्या में धरने में प्रतिभा किया तथा मुख्यमंत्री को 17 सूत्रीय मांगपत्र संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ के अवकाश पर होने के कारण डी.डी.आर भारद्वाज को सौंपा गया। भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में शीघ्र ही मुख्यमंत्री को इस ज्ञापन को भेजने का आश्वासन दिया। जनपद व मंडलीय स्तर की जो भी प्रकरण लंबित हैं उनका भी शीघ्र ही निस्तारण करने का धरने पर आश्वासन दिया।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved