Tuesday, April 23, 2024

अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...

अलीगढ़। आईटीआई क्षेत्रान्तर्गत अवन्तीबाई जूनियर हाईस्कूल के तत्वावधान में अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन प्रबन्धक जेपी सिंह के निर्देशन एवं नत्थूसिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर संरक्षक महेश चन्द्र राजपूत ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में पाठ्यक्रम में नैतिक शिक्षा, क्राफ्ट, संगीत, कला जैसे विषयों को महत्व देने की आवश्यकता है। प्रयोगात्मक ज्ञान शैक्षिक ज्ञान से प्रभावी होता है। पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ संस्कार युक्त शिक्षा पर बल देने की आवश्यकता है। माता,पिता, अभिभावक तथा गुरुजनों को अपने दायित्वों का पूर्ण ईमानदारी के साथ पालन करना होगा, तभी संस्कार युक्त समाज की कल्पना साकार हो सकेगी। प्रबन्धक जे.पी.सिंह ने कहा कि ऐसे अभिभावकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है,जो समाज में शिक्षा की ज्योति जलाने में विद्यालय का सहयोग कर रहे हैं। ऐसे अभिभावकों का सम्मान हेतु चयन विद्यालय परिवार के लिए परम सौभाग्य का विषय है। अनवर अली ने कहा कि अच्छी तालीम देना हम सभी लोगों का फर्ज है। बच्चों की साफ-सफाई पर भी ध्यान देना होगा। प्रधानाचार्य मानेन्द्र कुमार ने कहा कि अपने बच्चों की तुलना दूसरे बच्चों से नहीं करनी चाहिए। पारिवारिक सदस्यों में सामंजस्य स्थापित होना चाहिए। हमें ऐसी शिक्षा देनी है जिसमें मानवीय मूल्यों को समझने की क्षमता हो।
नत्थू सिंह ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि हम सभी अपने बच्चों पर इस बात का ध्यान दें कि वह विद्यालय द्वारा दिए गए गृह कार्य को कर रहा है कि नहीं। विद्यार्थियों के शिक्षण कार्य में करके सीखने की प्रक्रिया पर बल देना चाहिए।
इस मौके पर विवेक कुमार, सुधा सारस्वत, पवित्रा देवी, रचनादेवी, अरविन्द कुमार, लता अग्रवाल, रेखा देवी आदि अभिभावकों को सम्मानित करते हुए इसी प्रकार दायित्व निर्वहन की अपेक्षा की गयी। अभिभावक सम्मान समारोह के मौके पर प्रधानाचार्य मानेन्द्र कुमार, योगेश सारस्वत, नीतू प्रजापति, रजनी, आशू, शिखा, वैशाली आदि की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन महेश चन्द्र राजपूत ने किया।

Latest News