मेरठ। कंकरखेड़ा क्षेत्र में सोमवार को शिव चौक पर किसान गर्ल्स इंटर कॉलेज की तरफ से बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शरबत का वितरण किया गया। कॉलेज की प्रधानाचार्य सपना चौधरी ने कहा कि भगवान बुद्ध का संदेश हमें सत्य, अहिंसा, प्रेम, करुणा और शांति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है। हम सभी को भगवान बुद्ध के विचारों को अपने अंदर ग्रहण करना चाहिए। बुद्ध के मध्यम मार्ग को अपनाकर विश्व में बढ़ रहे भेदभाव व नफरत को समाप्त किया जा सकता है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शरबत का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मयंक कश्यप, राहुल चौधरी, जतिन, मनीष शर्मा, छवि, पारुल, रूचि, पूजा आदि शामिल रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved