Thursday, January 23, 2025

स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए लगाया वैक्सीनेशन कैम्प

Must read

छपरौली: क्षेत्र के गाँव लूम्ब में स्वास्थ्य विभाग छपरौली द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए लगाया वैक्सीनेशन कैम्प।
बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए क्षेत्र के गाँव लूम्ब में स्थित आर्यन गैलैक्सी एकेडेमी में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को वैक्सीनेशन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग (सीएचसी) छपरौली द्वारा वैक्सीनेशन कैम्प लगाकर 50 विधार्थियों को वैक्सीन लगाई गयी। स्कूल प्रबंधक अनंगपाल आर्य एवं अभिभावकों ने वैक्सीनेशन टीम का सहयोग किया।
वैक्सीनेशन के समय सीएचसी टीम में ममता, नीतू, राजीव सहित स्कूल प्रबंधक अनंगपाल आर्य, प्रधानाचार्य अमित कुमार, निशांत, पूनम, मोनिका, वर्षा, अंजू मनीषा, उपस्थित रहे और युवराज, सूर्या उपाध्याय, अर्पित, अन्नू, वंश, अगम, गर्वित, यश, दीपांशु, सावन आदि बच्चों को वैक्सीनेशन की गयी।