भाजपा किसान मोर्चा पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी को स्मरण पत्र सौंपकर जनसमस्याओं के निराकरण की मांग की

0
259

नजीबाबाद। भाजपा किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी नजीबाबाद को स्मरण पत्र सौंपकर जनसमस्याओं के निराकरण की मांग की।
उप जिलाधिकारी नजीबाबाद को दिए गए 11 सूत्री स्मरण पत्र में मांग की गई कि क्षेत्र में जारी भारी मात्रा में अवैध रेत बजरी व मिट्टी खनन को तत्काल रोका जाए। नौसिखिए रिक्शा चालकों द्वारा बिना नंबर की दौडाई जा रही अवैध ई-रिक्शाओं पर तत्काल अंकुश लगाया जाए। क्षेत्र में जारी अवैध जुआ सट्टे पर तत्काल अंकुश लगाया जाए। उचित दर विक्रेताओं द्वारा राशन वितरण में की जा रही अनियमितताओं पर अंकुश लगाया जाए। लाला भोजाराम नेत्र चिकित्सालय में तत्काल नेत्र सर्जन की नियुक्ति की जाए, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तत्काल पूर्णकालिक चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति की जाए। मंडी समिति परिसर में भारतीयों द्वारा अवैध रूप से डालकर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डेंटल सर्जन, आर्थोपेडिक सर्जन व अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जाए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर खून व मूत्र की समस्त जांचे उपलब्ध कराई जाएं। अघोषित विद्युत कटौती से मुक्ति दिलाई जाए। नगर में अवैध रूप से काट कर बेचे जा रहे बकरे के मीट को तत्काल प्रभाव से रोका जाए।
ज्ञापन में कहा गया है कि सभी समस्याओं का निराकरण शीघ्र अति शीघ्र किया जाए।
भाजपा किसान मोर्चा पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी नजीबाबाद मनोज कुमार से कहा कि हमने इन सभी समस्याओं के निराकरण के लिए विगत दो मई को ज्ञापन सौंपा था जिस पर अभी तक कोई दृष्टिकोण कार्यवाही नहीं होने के कारण हमें दोबारा आपको याद दिलाना पड रहा है। जिससे शासन की मंशा के अनुरूप शासन जारी रह सके और सरकार की छवि धूमिल होने से बचाई जा सके। नगर अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा ललित पाल के नेतृत्व में नगर महामंत्री मृत्युंजय पाल, नगर मीडिया प्रभारी संजय जैन पत्रकार, मंत्री वीरवती, मनमोहन कश्यप, कपिल कुमार, दीपक शर्मा, अक्षय कुमार, आकाश सिसोदिया सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here