शिक्षा राष्ट्र की मजबूत नींव: कृष्णपाल

0
214
  • बुढेड़ा कॉलेज के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

बिनौली। स्कूल चलो अभियान के तहत शुक्रवार को श्री नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज बुढेड़ा के छात्र-छात्राओं ने गांव में जन जागरूकता रैली निकाली।
रैली का शुभारंभ प्रधानाचार्य चौधरी कृष्णपाल सिंह ने झंडी दिखाकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य राष्ट्र की मजबूत नींव है। इसमें शिक्षा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान है। शिक्षा से ही सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने अभिवावकों से अपने बच्चों का पढ़ाई के लिए नामांकन कराने का आवाहन किया।
स्कूल के छात्र छात्राओं ने बुढेड़ा, कनोली, बिचपड़ी, ढोढरा, नंगला जाफराबाद, कर्मअलीपुर गढ़ी आदि गांव में जनजागरूकता रैली निकालकर को ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। रैली में अरुण मलिक, सुशील कुमार, नेहा चौधरी, पिंकी, चौधरी, प्रवीन, विनोद, कंवरपाल, मनोज, बिट्टू आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here