नजीबाबाद। पुलिस अधीक्षक बिजनौर डा.धर्मवीर सिंह ने नजीबाबाद कोटद्वार मार्ग पर स्थित नवनिर्मित पुलिस चौकी गंग नहर का फीता काटकर व शिलापट का अनावरण कर लोकार्पण किया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण रंजन सिंह, क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह, उपजिलाधिकारी नजीबाबाद मनोज कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश गौड़, इंस्पेक्टर क्राइम अर्जुन सिंह चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार सहित अनेक उप निरीक्षक पुलिस कर्मियों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक बिजनौर डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने नवनिर्मित पुलिस चौकी का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि यह स्थान अत्यंत संवेदनशील है क्योंकि यहां पर कोटद्वार हरिद्वार बिजनौर जैसे महत्वपूर्ण स्थानों से 24 घंटे ट्रैफिक चलता रहता है। इसके साथ ही सायकाल होते ही यहां पर सन्नाटा पसर जाता है। जिससे किसी को भी किसी भी प्रकार के अपराध को अंजाम देने में आसानी होती है। उन्होंने कहा कि चौकी बनने से अपराधियों में वह कायम होगा और अपराधों पर अंकुश लगेगा।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए पूर्व सांसद राजा भारतेंद्र सिंह ने कहा कि इस चौकी के निर्माण से इस क्षेत्र में अपराध के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण रंजन सिंह, उपजिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि हर संवेदनशील स्थान पर पुलिस चौकी का निर्माण होने से जहां एक और स्टाफ को ड्यूटी करने में आसानी होगी वहीं 24 घंटे पुलिस स्टाफ की मौजूदगी से अपराधियों में भय भी कायम होगा।
इस अवसर पर कपिल सर्राफ, हर्षित अग्रवाल, चौधरी ईशम सिंह, आशीष गहलोत, सतीश चौहान, ललित पाल, सौरभ चतुर्वेदी, अनेक ग्राम प्रधान, ग्राम प्रहरी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved