- बिनौली के प्राचीन शिव मंदिर में चल रही प्राण प्रतिष्ठा
बिनौली। प्राचीन शिव मंदिर बिनौली में चल रही प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के सातवें दिन गुरुवार को भगवान राधा कृष्ण की मूर्ति की परिक्रमा रथयात्रा भक्तजनों ने बैंडबाजों का साथ निकाली।
पंडित शिव हरि के निर्देशन में प्रातःकाल हवन कर मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान पूर्वक भगवान राधा कृष्ण की मूर्तियों का अभिषेक किया गया। इसके उपरांत भक्तजनों व पीले वस्त्र धारण कर महिलाओं ने बैंडबाजों के साथ भगवान राधा कृष्ण की पूरे गांव में परिक्रमा रथयात्रा निकाली। रथयात्रा में महिलाएं मंगल गीत गाती गाते व भक्तजन भगवान राधा कृष्ण की जय जयकारों के नारे लगा रहे थे। गांव में कई जगह पुष्प वर्षा से परिक्रमा रथयात्रा का स्वागत किया गया, जो मुख्य बाजार से होकर पूरे गांव की परिक्रमा कर वापस मंदिर में आकर सम्पन्न हुई। प्राण प्रतिष्ठा की आयोजक विमला देवी ने बताया कि शुक्रवार को मंदिर में भगवान राधा कृष्ण की मूर्तियों को स्थापित कर पूजा अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन होगा।
परिक्रमा रथयात्रा में श्रीपाल जांगिड़, महिपाल जांगिड़, सुनील जांगिड़, प्रधान उपेंद्र धामा, विनय धामा, पूर्व प्रधान मा. रमेश धामा, श्रीपाल धामा, मोनू वर्मा, सत्यप्रकाश वर्मा, महावीर विश्वकर्मा, प्रेम भाटिया, रवि भाटिया, गुड्डू भाटिया, राजीव धामा आदि शामिल रहे।