पोस्टर बनाकर पर्यावरण सुरक्षा का लिया संकल्प

0
194
तितरोदा के ओमेगा वर्ल्ड स्कूल में पोस्टर दिखाते छात्र-छात्राएं

बिनौली: तितरोदा के ओमेगा वर्ल्ड स्कूल में बुधवार को पोस्टर प्रतियोगिता हुई। जिसमें छात्र छात्राओं ने कृति बनाकर पर्यावरण सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।
वर्तमान परिवेश में पर्यावरण संरक्षण विषय पर हुई प्रतियोगिता में कक्षा छह से नौ तक के छात्र छात्राओं ने कई तरह के पोस्टर बनाए। जिनमे पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी उपाय करने का संदेश दिया। निर्णायक मंडल ने कक्षा नौ की वर्णिका जांगिड़ के बनाए पोस्टर को प्रथम, कार्तिक को द्वितीय तथा दीपमशु को तृतीय स्थान के लिए चुना। जबकि अंशिका शर्मा, रितिका, अवनी, दीक्षा, वन्तिका, ईशु तोमर व वैभव की कृति भी सराही गयी। विजेता छात्र=छात्राओं को प्रबंध समिति सदस्य मनोज नैन एडवोकेट, देवेंद्र शर्मा व किरण प्रधान ने स्मृति चिंह देकर पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य केपी सिंह ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प कराया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here