नैनो यूरिया भविष्य की खेती के लिए महत्वपूर्ण : डा.ब्रजपाल सिंह

0
225
ब्लॉक बिनौली पर किसानों को नैनो यूरिया तरल की जानकारी देते कृषि विशेषज्ञ व गोष्ठी में उपस्थित किसान।

बिनौली। खंड विकास मुख्यालय बिनौली पर बुधवार को कृषक सेवा सहकारी समिति बिनौली के तत्वाधान में इफ्को नैनो यूरिया तरल आधारित विकास खंड स्तरीय किसान गोष्ठी हुई। जिसमें कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को बताया कि नैनो यूरिया का प्रयोग करने से कम लागत में फसल उत्पादन में इजाफा होगा। उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया तरल भविष्य की खेती के लिए महत्वपूर्ण उत्पाद है।
वरिष्ठ प्रबंधक इफको डा.ब्रजपाल सिंह ने किसानों को बताया कि यूरिया की तुलना में नैनो तरल यूरिया का उपयोग करने से फसलों की गुणवत्ता बढ़ती है। यह सभी फसलों के लिए उपयोगी होती है। सहायक आयुक्त एंव सहायक निबंधक सहकारिता बागपत मोहसीन जमील ने बताया कि यूरिया के माध्यम से फसलों को 50 फीसद नाइट्रोजन मिल पाता है, जबकि ईफको नैनो तरल यूरिया का फसलों में छिड़काव करने पर 80 फीसद नाइट्रोजन फसलों को प्राप्त हो जाता है।इसके चलते ही किसानों को नैनो तरल यूरिया का प्रयोग करना चाहिए।
गोष्ठी में चेयरपर्सन संजू चौधरी, सचिव संजय कुमार, धर्मबीर राणा, संजीव राणा, एडीओ प्रवेंद्र सिंह आदि ने भी किसानों को अधिक फसल उत्पादन के गुर बताए। गोष्ठी की अध्यक्षता संचालक उपभोक्ता सहकारी संघ प्रवीण तोमर व संचालन पूर्व एडीओ योगेंद्र मलिक ने किया। गोष्ठी में प्रधान उपेंद्र धामा, पूर्व प्रधान वेदपाल धामा, ओमबीर सिंह तोमर, जयपाल सिंह, राजू तोमर, रमेश चंद चौहान, अनिल धामा, भारत सिंह, सुनील धामा, यशवीर सिंह, नरेंद्र आदि किसान मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here