Friday, January 24, 2025

गला घोटू बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं: विक्रम सिंह

Must read

जानसठ। जानसठ टीकाकरण टीम को हरी झंडी दिखाकर पशुओं में होने वाली गला घोटू बीमारी से बचाव के लिए खतौली विधायक विक्रम सिंह सैनी ने टीकाकरण अभियान का शुभारंभ गांव कवाल से किया। क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह सैनी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे निःशुल्क टीकाकरण अभियान के अंतर्गत पशुपालक अपने-अपने पशुओं को जानलेवा बीमारी गला घोटू से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं।
वहीं जानसठ पशु चिकित्सालय में तैनात उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.डी.पी.सिंह ने बताया कि यह टीकाकरण जानसठ तहसील क्षेत्र सहित पूरे जनपद में करीब दो माह चलाया जाएगा। जिसमें पशु पालक गला घोटू बीमारी से बचाव के लिए निशुल्क टीका लगवा सकते हैं। उन्होंने पशु पालकों से अपील की है कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत डोर टू डोर जा रही पशु चिकित्सकों की टीम से वह अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराएं।