उ.प्र.की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गन्ने की आधुनिक पेराई इकाई का उद्घाटन किया

0
346

जानसठ। जनपद मुजफ्फरनगर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दौरे के पहले दिन बुधवार को जानसठ तहसील क्षेत्र के गांव चित्तौड़ा झाल स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पर गन्ने की आधुनिक पेराई इकाई का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर फीता काटकर उद्घाटन किया। वहीं उन्होंने इस आधुनिक गन्ना पेराई इकाई मशीन में गन्ने लगाकर इसका शुभारंभ भी किया। इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में लगाये गए कृषि मेले में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि तकनीकी प्रबंधन अभिकरण एवं प्राकृतिक खेती व जैविक खेती संबंधी स्टालों का निरीक्षण कर संबंधित जानकारी ली।
इस कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह सैनी ने बताया कि आज देश में उगाई जाने वाली सब्जियों और फलों पर अधिक पेस्टिसाइड दवाओं और कीटनाशक का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे काफी बीमारियां बढ़ रही हैं। आज हमें प्राकृतिक और जैविक खेती की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, उप जिलाधिकारी जानसठ जयेंद्र कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला सहित दर्जनों प्रशासनिक अधिकारी एवं कृषि तकनीकी प्रबंधन अभिकरण मुजफ्फरनगर के उपनिदेशक ओपी चौधरी, जिला कृषि अधिकारी यतेंद्र सिंह, अरुण कुमार, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here