नेहरू की प्रतिमा का सौंदर्यीकरण कराने की कांग्रेसियों ने की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन

0
306

हापुड़। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने नेहरू की प्रतिमा की मरम्मत करने की मांग की। इस संबंध में डीएम को ज्ञापन सौंपा।
उन्होने कहा कि अतरपुरा चौराहा स्थित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा स्थापित है। प्रशासनिक उदासीनता और अनदेखी के कारण प्रतिमा स्थल की हालत दयनीय हो चली है। प्रतिमा स्थल पर चारों तरफ रेलिंग लगी हुई थी जो एक तरफ से पूरी तरह टूट चुकी है। प्रतिमा स्थल के फर्श पर लगा पत्थर भी नीचे धंस रहा है। जो प्रतिमा स्थल कभी अतरपुरा चौराहा की शान बढ़ाता था, आज पूरी तरह से बदहाल हो चुका है। उन्होंने कहा कि 27 मई को पंडित नेहरू की पुण्यतिथि है। इस मौके पर समस्त शहरवासी प्रतिमा स्थल पर आकर राष्ट्र निर्माता के चरणों में श्रद्धांजति अर्पित करते हैं। उन्होंने डीएम मेधा रूपम को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द प्रतिमा स्थल की मरम्मत कराने के साथ सौंदर्यीकरण कराने की मांग की।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here