- समाज को जागृत करने में लगाया जीवन
- गुरुकुल में धूमधाम से मनाया 85 वां जन्मदिन समारोह
बिनौली। जिवाना गुलियांन के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में अखिल भारतीय वेद प्रचार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वयोवृद्ध शिक्षाविद एवंम वैदिक विद्वान प्रो. बलजीत सिंह आर्य का 85 वां जन्मदिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पहुंचे गणमान्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रो.आर्य ने जीवन भर समाज को जागृत करने के कार्य किये।
जन्म दिवस समारोह में मुख्य अतिथि सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान स्वामी आर्यवेश ने कहा कि प्रो.बलजीत सिंह आर्य समाज सृजन का वंदनीय कार्य कर रहे है। वे युग प्रवर्तक महर्षि दयानंद सरस्वती व चौधरी चरण सिंह दोनों महापुरुषों की वैदिक विचारधारा को आगे बढ़ा समाज सर्जन के कार्य, युवाओं के चरित्र निर्माण, राष्ट्र निर्माण का कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुषों के जीवन से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए।
समारोह में दूर दराज के गांवों से आए गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों, शिक्षाविदों व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रो.आर्य को फूलमालाओं, शाल, स्मृति चिंह, साहित्य भेंटकर सम्मानित कर शुभकामनाएं दी और उनके स्वस्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की। निदेशक डा.अनिल आर्य, डा.सुनील आर्य, प्रधानाचार्य डा.राजीव खोखर ने समारोह में आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
समारोह का संचालन उपप्रधानाचार्य डा.सुशील वत्स ने किया। इस अवसर पर विधायक प्रसन्न चौधरी, पूर्व विधायक डा.अजय तोमर, वीरपाल राठी, साहब सिंह, पूर्व मंत्री ओमवीर सिंह तोमर, सुभाष पहलवान, यशवीर सिंह, डा.मांगेराम यादव, अमित राणा, जय किशोर, सुभाष गुर्जर, डा.कुलदीप उज्ज्वल, ब्रजपाल सिंह शास्त्री, भोला शंकर शर्मा, सुखबीर गठीना, ओमबीर सिंह तोमर, प्रधान वेदपाल धामा, अनिल प्रधान, प्रमेंद्र तोमर, राजू तोमर, गगन धामा, लेखराज प्रधान, महबूब अल्वी, मास्टर अरुण त्यागी, रविंद्र हट्टी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।