Thursday, January 23, 2025

नेत्र शिविर में 250 की आंखों की जांच की

Must read

बिनौली। श्री जैन स्थानक मंदिर बिनौली में मंगलवार को एडीके जैन नेत्र अस्पताल खेकड़ा की ओर से विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें जिसमें नेत्र विशेषज्ञों ने 250 रोगियों के आंखों की जांच कर 25 मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया है।
नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ स्व.अमोलक चंद जैन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। शिविर में नेत्र चिकित्सक डा.आशीष, डा.संजय शर्मा, सचिन तोमर, रश्मि, किट्टू, आशीष, सान्या शर्मा ने 250 नेत्र मरीजों की आंखों की जांच कर 25 मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया और 70 को चश्में वितरित किये।
शिविर में सत्यप्रकाश गोयल, राकेश जैन, जीवन चंद जैन, विक्की जैन, अनुज जैन, अंकुर जैन, चंद्रकांत कुलश्रेष्ठ, क्षितिज कुलश्रेष्ठ आदि का सहयोग रहा।