मेरठ। प्रथम स्वंत्रतता संग्राम की 165 वीं वर्षगांठ के शुभावसर क्रान्ति दिवस पर क्रान्ति के उदगम स्थल बाबा औघड़ नाथ मंदिर स्थित शहीद स्मारक पर संस्कार भारती मेरठ महानगर द्वारा स्वंत्रतता संग्राम आंदोलन से सम्बंधित भवनों, महापुरुषों, क्रान्तिकारियों के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए चित्रों की चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्व विधायक रविन्द्र भड़ाना ने किया।
प्रदर्शनी का अवलोकन स्वंत्रतता संग्राम सेनानियों व गणमान्य नागरिकों, मंदिर में भगवान शिव-शंकर के दर्शनार्थ आने वाले भक्तों ने किया। शीलवर्द्धन विभाग संयोजक डा.श्याम, कार्यकारी अध्यक्ष डा.रविन्द्र कुमार, चित्रकार जसवंत सिंह, माधुरी, हरीश पाराशर,डा.दिशा, दिनेश, संस्था महामंत्री कमल, विशाल बसन्त का सहयोग रहा। प्रदर्शनी की दर्शकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की ।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved