Thursday, January 23, 2025

बागपत विधायक योगेश धामा को की पुस्तक भेंट

Must read

बागपत। कस्बा खेकड़ा के लोगों ने बागपत विधायक योगेश धामा के बेहटा हाजीपुर स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें खेकड़ा की महान क्रांतिकारी वीरांगना नीरा आर्य द्वारा स्वरचित पुस्तक मेरा जीवन संघर्ष भेंट की।
बताया कि क्रांतिकारी वीरांगना नीरा आर्य का संग्रहालय खेकड़ा में निर्माणाधीन है और जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। उसके बाद यहां पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। संग्रहालय में नीरा आर्य के जीवन से जुड़ी सभी जानकारी, अभिलेख व पुस्तक रखी जाएंगी। इस मौके पर खेकड़ा जैन मिलन के अध्यक्ष मनोज जैन, प्रमोद जैन, खेकड़ा भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप प्रजापति, समाज सेवी डॉक्टर मनोज धामा, रामकुमार धामा आदि मौजूद थे।