हापुड़। एटीएमएस कालिज ऑफ एजुकेशन अच्छेजा में बीएड के विदाई समारोह में छात्र छात्राओं ने नृत्य, नाटक, प्रश्नोत्तर, रैम्प वाक, गायन, टेलेंट प्रतियोगिता से धमाल मचा दिया। दीप प्रज्वलित करने के उपरान्त चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल और सुशीला अग्रवाल ने छात्र छात्राओं को सफलता के मन्त्र बताये। सचिव रजत अग्रवाल ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यकारी निदेशक डा. राकेश अग्रवाल ने कहा कि विनम्रता जीवन का आभूषण है। दो हाथों से दो लोगों को हरा नहीं सकते, दो हाथ जोड़ कर सैकड़ों का दिल जीत सकते हैं।विभिन्न प्रतियोगिताएं जीतकर छात्रा रुचि सैनी ने ताज हासिल किया। सन्नी और गुड्डू ने पुरस्कार अर्जित किए। रोहित, मानसी, वरुण और मोनिका ने भी पुरस्कार प्राप्त किए। बीएड के प्राचार्य डा.गिरीश वत्स, संजय कुमार, एडमिन हेड एस.के.शर्मा, रजिस्ट्रार प्रतीक शर्मा, अकाउंटेंट नवीन अग्रवाल, पवन कुमार का सहयोग रहा।
इस अवसर पर एडमीशन सेल की हेड नीलम राना, पी.आर.ओ.मीनाक्षी, सुपरवाइजर शिखा, द्विजेन्द्र, धर्मेन्द्र, योगेश, सचिन, सोहनपाल, मनोज, नीरज, प्रीति, दीपांशु उपस्थित थे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved