बुद्धराम कुटी मंदिर में लगाया गया विशाल भंडारा

0
231
बागपत के बुद्धराम कुटी मंदिर में लगे भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते लोग

बागपत। नगर के खंडवारी स्थित बुद्धराम मंदिर में रविवार को विशाल भंडारा लगाया गया, इसमें दूर-दराज स्थानों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आए और उन्होंने एक साथ बैठकर सब्जी, पूड़ी व हलवे का प्रसाद ग्रहण किया।
यहां पर बाबा कवरनाथ पिछले 8 वर्षों से व्रती थे। उन्होंने मंदिर में बरामदा न बनने तक अन्न त्याग रखा था। बरामदे का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद रविवार को उन्होंने अन्न ग्रहण किया और उसके बाद मंदिर में विशाल भंडारा लगाया गया। लोनी के रहने वाले डा.नागर ने यहां पर बरामदे का लेंटर डलवाया और एक कमरे का निर्माण कराया। इसी खुशी में यहां पर भंडारा लगाया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर अंशुधर भारद्वाज, वीरेंद्र यादव, विक्रम बसी, संजय कुमार जैन समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here