हापुड़। मिशन शक्ति फेज़ 4.0 के तहत 1 मई को अंर्तराष्ट्रीय बाल श्रम दिवस तथा 3 मई को अक्षय तृतिया के अवसर पर 1 से 7 मई के मध्य बाल विवाह तथा बाल श्रम के विरूद्ध सप्ताह भर जागरूकता एवं रेस्क्यू हेतु वृहद अभियान का संचालन किया गया। जनपद हापुड़ से अध्यक्ष / मजिस्ट्रेट बाल कल्याण समिति अभिषेक त्यागी, मजिस्ट्रेट बाबूराम गिरी के साथ अमित कुमार, बाल संरक्षण अधिकारी, हुमा चौधरी, मुकेश कुमार, एएचटीयू प्रभारी के साथ लेबर इंस्पेक्टर द्वारा बाजार और टाउन हॉल बाजार में बाल श्रम के रोकथाम हेतु अभियान चलाया गया और इस अभियान में 20 बच्चों को चिन्हित किया गया जो दुकानों पर काम कर रहे थे। इस टीम द्वारा दुकानदारों के खिलाफ बच्चों से बाल श्रम करने के लिए कार्यवाही की।
अभियान के दौरान बाल श्रम के रोकथाम हेतु लोगो को जागरूक भी किया गया। साथ ही बच्चों की सुरक्षा के लिए भी जागरूक किया गया। चिन्हित किए गए बच्चों की पूरी जानकारी प्राप्त की गई, जिससे उनके परिवार वालों के साथ मिलकर उनके बेहतर भविष्य के कार्ययोजना तैयार की जा सके और बाल श्रम में लगे बच्चों का नामांकन स्कूलों में कराया जा सके, जिससे वे शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ सके। जनपद में किसी भी बच्चे का अनहित न हो,यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved