Friday, January 24, 2025

हर समस्या का जल्द होगा निस्तारण: योगेंद्र उपाध्याय

Must read

सहारनपुर। प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के कैबिनेट मंत्री एवं सहारनपुर मंडल के प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि संपर्क और संवाद से समन्वय बनता है। सरकार की मंशा है कि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास की किरण जाए। पानी और स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है। गंगोत्री-यमुनोत्री पवित्र हैं, तो अविरल धारा भी पवित्र होनी चाहिए। इसलिए सब मिलकर कार्य करें। सहारनपुर मंडल के प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, उद्यान एवं कृषि विपणन स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह तथा नगर विकास राज्यमंत्री राकेश कुमार राठौर भी योजनाओं का फीडबैक ले रहे थे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य के सही ढंग से निष्पादन करने के आदेश दिए। बैठक में मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने संबंधित अधिकारियों से शिकायतों के बारे में जानकारी की और उनके निस्तारण के आदेश दिए। बैठक में बताया गया कि नगर निगम बनने के समय जिन 32 गांवों को इसमें शामिल किया गया था, उनमें विकास की गति बहुत धीमी है। मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने उद्यमियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र पिलखनी में जिला पंचायत एवं यूपीएसआईडीसी द्वारा टैक्स वसूली के मामले को भी रखते हुए जवाब तलब किया। मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि जिन गांवों में श्मशान की भूमि उपलब्ध नहीं है वहां श्मशान घाट बनाना सुनिश्चित करें।

मंत्री उपाध्याय ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि शिकायत मिली है कि ग्राम पंचायतों में सचिव नहीं बैठते इसलिए उनके बैठने के दिन निर्धारित किए जाएं। उन्होंने कहा कि कैबिनेट में बैठक के लिए एक दिन निर्धारित है तो पंचायतों में भी सचिवों के लिए दिन निर्धारित होने चाहिए। नकुड विधायक मुकेश चौधरी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में सुविधाएं न होने का मुद्दा उठाया। गोल्डन कार्ड की स्थिति के बारे में प्रभारी मंत्री एवं अन्य मंत्रियों को अवगत कराया गया कि सहारनपुर प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। राशन कार्ड के संदर्भ में उन्होंने कहा कि राशन कार्ड बनाने में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में पारदर्शिता के लिए एक समिति का गठन कर सभी विधायकों को इसका सदस्य बनाया जाए। जल जीवन मिशन पर धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए इसके महत्व को देखते हुए इसमें प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने संबंधित योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति तक पहुंचाकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में विधायक नकुड मुकेश चौधरी, गंगोह चौधरी किरत सिंह, रामपुर मनिहारान देवेन्द्र निम, शहर राजीव गुम्बर, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर, नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा महेन्द्र सैनी, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन सहित संबंधित विभागों के मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यवाही को विधिक रूप से पूर्ण कराएं कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा के संबंध में डीआईजी डा. प्रीतिन्द्र सिंह ने मंडल के खनन, अवैध शराब, मिशन शक्ति, गैंगस्टर एक्ट, यूपी 112 के बारे में बताया। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि इनमें की जा रही कार्यवाही को विधिक रूप से पूर्ण करवाएं ताकि अपराधियों को दण्ड मिल सके। इसके अतिरिक्त बालिकाओं के स्कूल एवं कॉलेजों के खुलने एवं बंद होने के समय पुलिस को तैनात रखने के निर्देश दिए। इस संदर्भ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर ने बताया कि यूपी 112 के रिस्पांस टाइम में जनपद प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। मंडलायुक्त लोकेश एम ने प्रभारी मंत्रियों को आश्वस्त किया कि निर्देशों का पालन किया जाएगा।