हापुड़। डॉल्फिन प्ले कन्वेंट स्कूल शक्तिनगर में मदर्स डे का आयोजन बहुत ही उत्साह और धूमधाम के साथ किया गया, जिसमें छात्रों को बताया गया कि मदर्स डे हर साल मां और उसके मातृत्व को सम्मान तथा आदर देने के लिए मनाया जाता है।
इस दिन को मनाने के लिए खास तौर पर बच्चों की माताओं को स्कूल में बुलाया गया। माताओं के स्वागत के लिए शिक्षकों व छात्रों ने मिलकर स्कूल को सजाया व कविता और गायन के द्वारा सभी का मनोरंजन किया और बच्चों को बताया कि किस प्रकार एक मां अपने बच्चे के चहुंमुखी विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है। स्कूल के डायरेक्टर राजेश गौड़ ने कहा कि एक मां ही होती है जो निस्वार्थ बच्चों के बल भविष्य की कामना करती है और उन्हें अच्छे संस्कार देती है।
इस अवसर पर स्कूल की अध्यापिका प्रियंका, बिनिता, मंजू, प्रियांशी, गुंजन का सहयोग रहा।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved