मेरठ: भारत की पसंदीदा स्नैक और पैकेज्ड फूड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बिकानो ने नई मां बनी महिलाओं के लिए मातृ दिवस (मदर्स डे) पर एक यूनीक अभियान शुरू करने की घोषणा की है। मेरठ में हाल ही में बच्चों को जन्म देने वाली महिलाओं को इस अभियान के तहत सम्मानित किया जायेगा। 6 से 7 मई 2022 को बिकानो की एक टीम ने मेरठ के अस्पतालों का दौरा करा और ऐसी माताओं को उनके बच्चों के जन्म पर बधाई देने के लिए स्वादिष्ट बीकानो स्वीट हैम्पर बांटे।
बीकानेरवाला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड बिकानो के डायरेक्टर मनीष अगर्वाल ने कहा बेटियां उतनी ही खास होती हैं,जितनी उन्हें जन्म देने वाली माँ ख़ास होती हैं। इसलिए इस मदर्स डे पर हमने उन सभी नई मां बनी महिलाओं को सम्मानित करने का फैसला किया है,जिन्होंने हाल ही में बच्चों को जन्म दिया है। हम उन्हें स्वादिष्ट बिकानो मिठाई के हैम्पर्स से सम्मानित करेंगे।इस पहल से हम हर मुस्कान में बीकानो हैं,सुनिश्चित करके अपने उपभोक्ताओं की हर सुखद स्मृति में शामिल होना चाहते हैं।
बिकानो के मार्केटिंग हेड दविंदर पाल ने कहा हम अपनी हर मुस्कान में बीकानो थीम को अपने मदर्स डे समारोह में शामिल करना चाहते थे। इसलिए जब हमें अस्पताल में ही मुह मीठा कराने की अनूठी भारतीय परंपरा के जरिये नई माताओं और उनके नवजात शिशुओं को बधाई देने और सरप्राइज देने का ख्याल आया तो हमने महसूस किया कि यह एकदम सही पहल है। यह परंपरा बिकानो की तरह ही पूरी तरह से भारतीय है और वर्तमान में मां बनी महिलाओं और भविष्य में मां बनने वाली महिलाओं दोनों को इस पहल के तहत सम्मानित किया जायेगा।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved